लातेहार, सितम्बर 19 -- बेतला प्रतिनिधि । क्षेत्र की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी के लिए लातेहार जिला प्रशासन के तहत बीते बुधवार को कुटमू चौक में आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) कैमरा लगाया गया। इस संबंध में कैमरा लगा रहे अभिकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि आईपी कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है कि यह डिजिटल फुटेज रिकॉर्ड कर इंटरनेट के जरिए गतिविधियों की सही जानकारी उपलब्ध कराती है। कुमार ने यह भी कहा कि कैमरा के लगने से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक अनुशासन और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने में काफी सहूलियत होगी। यही वजह है कि लातेहार जिला प्रशासन ने जिले के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर आईपी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। इस दौरान हड़पड़वा ग्राम प्रधान मधेश्वरी सिंह,मुखिया पति संजय सिंह,बेतला पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

हिं...