धनबाद, जुलाई 2 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई। रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निर्धारित मार्ग से निकाले। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया निरंजन गोप, राजेंद्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, सुरेश महतो, विनय पासवान, देवनंदन महतो, अजय महतो, मानिक महतो, विशाल महतो, मो. आमिर खान, नेपाल सिंह, मो. सागर आदि उपस्थित थे। महुदा: भाटडीह ओपी क्षेत्र में ओपी प्रभारी अनुप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। ओपी प्रभारी अनुप कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शा...