चतरा, मार्च 3 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड भाजपा मंडल के द्वारा जिला प्रशासन के विरोध में मसाल जुलूस निकाला गया। मसाल जुलूस का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने किया। मसाल जुलूस हंटरगंज पानी टंकी से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जुलूस में शामिल दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। मसाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि वर्तमान सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है। पुलिस प्रशासन आम ग्रामीण जनता का शोषण करने में लगे हुए हैं। बिना पैसा के कोई भी पदाधिकारी कर्मचारी अपने कलम उठाने को तैयार नहीं है। मसाल...