गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के टेरुआ गांव स्थित सखी संप्रदाय के संस्थापक संत लक्ष्मी सखी की समाधि पर 03 जनवरी को ग्रंथ पूजन का आयोजन होना है। प्रशासनिक स्तर पर यहां सुरक्षा के प्रबंध किए जाने हैं। इसको लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर तैयारी से संबंधित जायजा लिया। सदर एसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था और तैयारी का अवलोकन किया। पौष पूर्णिमा के अवसर पर ग्रंथ पूजन, भक्ति कार्यक्रम,मेला सहित अन्य कार्यक्रमों से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। अधिकारियों ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच की। इस दौरान मठाधीश विद्या सखी ...