रिषिकेष, जुलाई 1 -- मायाकुंड सामुदायिक केंद्र अब नये रूवरूप विकसित हो गया है, जिसका स्वतः संचालन शुरू कर दिया गया है। सामुदायिक केंद्र में बच्चों की शिक्षा, महिला साक्षरता, महिला कौशल की गतिविधिति संचालित की जा रही हैं। देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका और अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन की संजीवनी से मायाकुंड सामुदायिक केंद्र नये स्वरूप में लौट आया है। बताया कि कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल से मिलकर उनसे मायाकुंड स्थित सामुदायिक भवन की मरम्मत का अनुरोध किया था। जिसके बाद डीएम ने नगर निगम के प्रशासक रहते सामुदायिक केंद्र की बहुउपयोगिता के दृष्टिगत 43 लाख स्वीकृत कराए थे। इस मद से सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार किया गया। कहा कि देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस सामुदायिक केंद्र में सांयकालीन मह...