पीलीभीत, सितम्बर 2 -- जनपद की प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर प्रेरणा कैंटीन खोलने की तैयारी जल्द ही की जाएगी, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। प्रेरणा कैंटीन से आम जनता और कर्मचारियों को खानपान की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। जनपद के 17 राजकीय इंटर कालेजों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रेरणा कैंटीन का संचालन शुरू कर दिया गया है। अभी तक तीन प्रेरणा कैंटीन शुरू हो गई है, जो सफलतापूर्वक चल रही हैं। इससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। पिछले दिनों डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बैठक लेकर गौशाला से महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर प्रेरणा कैंटीन खोलने के निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बारे में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से कैंटीन खोलने की कार्रवाई...