जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर के घाघीडीह मंडल कारा, साकची मंडल कारा और घाटशिला अनुमंडल जेल में कैदियों की स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने सीएसआर मद से तीन एंबुलेंस उपलब्ध कराई है। समाहरणालय परिसर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तीनों एंबुलेंसों की चाबियां संबंधित जेल के काराध्यक्षों को सुपुर्द करते हुए कहा कि इन वाहनों का संचालन पूर्ण जिम्मेदारी, संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ हो। किसी भी बीमार कैदी को समय पर उपचार प्रदान किया जाना आवश्यक है। कई बार बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति में कैदियों को एमजीएम अस्पताल या रांची रेफर करना पड़ता है, ऐसे में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध होने से सहूलियत होगी। उपायुक्त ने यूसीआईएल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए क...