गिरडीह, फरवरी 23 -- जमुआ। जमुआ प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में जिला प्रशासन की पहल पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने आगे आकर ब्लड दान किया। इस अवसर पर बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि ब्लड से किसी की जान बच सकती है। किसी को जीवन दान मिल सकता है इसलिए प्रत्येक इंसान को ब्लड डोनेट करना चाहिए। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। कहा कि इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रगों में बहने वाला खून काफी महत्व रखता है। बीस सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम ने कहा कि ब्लड डोनेशन स्वास्थ्य और मानवता की दृष्टि से भी अहम है, इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को कम से कम 90 दिनों के अंदर एक बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। ब्लड बैंक गिरिडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोहेल अख्तर ने कहा क...