रांची, सितम्बर 27 -- कांके, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को कांके और पिठोरिया क्षेत्र के पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीआईपी मैदान सुकुरहुट्टू लक्ष्मण चौक रिनपास होचर बोड़ेया के पूजा पंडालों और पिठोरिया थाना क्षेत्र के पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण एसडीएम उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, कांके सीओ अमित भगत, कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक, पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार और उपप्रमुख अजय बैठा ने सभी पंडालों की पूजा समिति के अधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा। वहीं टीम ने पंडालों में लगे सीसीटीवी अग्निशमन यंत्र पुरुष-महिलाओं के प्रवेश द्वार बिजली व्यवस्था साउंड सिस्टम आदि का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए और कांके सीओ तथा डीएसपी ने कहा कि इस पूजा को भाईचारगी से मनाएं यदि कोई...