हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- लालकुआं, संवाददाता। वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता ने उत्तराखंड शासन और जिला प्रशासन पर नियम विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन की आपत्तियों पर वनाधिकार समिति का पक्ष सुनने के लिए राज्य स्तरीय समिति से पत्र भेजा है। बिंदुखत्ता के इंद्रानगर में आयोजित वनाधिकार समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि वनाधिकार समिति की ओर से तैयार संयुक्त दावों की फाइल पर जिला प्रशासन ने कई आपत्तियां लगाकर उसे खंड स्तरीय समिति को वापस भेज दिया, जिससे बिंदुखत्ता वासी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। वनाधिकार समिति ने उक्त पत्रावली में लगाई गई आपत्तियों पर शासन में अपना पक्ष रखने के लिए राज्य निगरानी समिति को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि उनकी पत्रावली पूरी तरह वैध और पूर्ण है, जिस पर बेवजह आपत्तियां लगाई जा रही हैं। समाजस...