मऊ, अगस्त 12 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के तीन विकास खण्डों के 31 ग्राम पंचायतों से होकर बहने वाली भैंसही नदी को सदानीरा बनाने के लिए पुनरुद्धार कार्य में जिला प्रशासन का प्रयास रंग लाया है। लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिला प्रशासन के विशेष प्रयास एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल नेतृत्व में भैंसही नदी का पुनरुद्धार कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है। 53.15 किमी लंबाई के सापेक्ष 41.20 किमी पुनरुद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है। नदी पुनरुद्धार कार्य से वर्ष भर पानी की उपलब्धता रहेगी और इकोसिस्टम मजबूत होगा। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि यह नदी विकासखंड रानीपुर के 18, मुहम्मदाबाद गोहाना के दो एवं परदाहा के 11 ग्राम पंचायत से होकर गुजरती है। इस नदी की कुल लंबाई जनपद में 53.15 किलोमीटर है। जिसके सापेक्ष 41.20 किलोमीटर पुनरुद्धार...