हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर। नि.सं. गंगा नदी के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के साथ जिले के 06 प्रखंडों के 19 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया। बाढ़ के पानी से इन 19 पंचायतों के पांच दर्जन से अधिक गांव घिर गई हैं। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शालिनी शर्मा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जिल के के कुल -06 प्रखंड प्रभावित हो गये हैं। जिसमें से राघोपुर प्रखंड में 07. बिदुपुर में 05, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, हाजीपुर एवं महनार में 01-01 पंचायत प्रभावितों की श्रेणी में शामिल है। प्रभावित प्रखंड राघोपुर में 120 निजी नाव, 06 सरकारी नाव, सहदेई बुजुर्ग में 06. बिदुपुर-07 देसरी, 02, हाजीपुर-08 एवं महनार-02 में नाव का परिचालन किया जा रहा है। प्रखंड बिदुपुर में प्रभावित परिवारों के बीच आज दिनांक-07.08.2025 को 200 पॉलीथीन शिट्स का वितरण किया गया है। प्रभ...