जहानाबाद, जून 21 -- करपी। निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेलखारा अमृत सरोवर पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम को लेकर पंचायत के मुखिया सूरजमल प्रसाद समेत सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों में उत्साह का माहौल कायम था। लेकिन मौसम प्रतिकूल रहने के कारण जिला प्रशासन का कार्यक्रम बेलखारा से स्थगित होकर अरवल इनडोर स्टेडियम में हो गया। सूचना मिलते ही बेलखारा के लोगों में मायूसी छा गई। मुखिया ने बताया कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यहां से कई कार्यक्रमों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया था। उक्त अवसर को यहां के ग्रामीण जनता नहीं भूले हैं। इस कार्यक्रम से एक बार फिर ग्रामीणों में काफी उत्साह था लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो जाने के कारण लोगों में मायूसी छा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...