देहरादून, दिसम्बर 27 -- जिला प्रशासन का इंटेंसिव केयर सेंटर आशा की किरण बना है। अब तक 267 बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया है।प्रशासन की ओर से भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए 27 बच्चों को शनिवार को इंटेंसिव केयर सेंटर से विभिन्न स्कूलों में दाखिला दिलाया गया। जिला प्रशासन द्वारा अब तक भिक्षावृत्ति, बालश्रम एवं कूड़ा बीनने में संलिप्त 267 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 154 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। शनिवार को साधुराम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक खजान दास एवं डीएम सविन बंसल ने इंटेंसिव केयर सेंटर में रखे 27 बच्चों को स्टेशनरी एवं स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान कर विद्यालयों में प्रवेश दिलाया। 27 बच्चों में से 10 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड तथा 17 बच्चों का दाखिला साधुराम इंटर कॉलेज...