अररिया, मई 30 -- कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ हैं किसान, हादसे की किसी को चिंता नहीं मक्के से पटी है जोकीहाट की अधिकांश सड़कें, हादसे की आंशका सड़कों पर मक्का सुखाने पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई: पुलिस जोकीहाट, एक संवाददाता। जिला प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज कर इन दिनों जिले की विभिन्न सड़कों पर किसान धड़ल्ले से मक्का सूखा रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ी है। वहीं कार्रवाई नहीं होने से ये बेखौफ हैं। हालांकि बेमौसम हो रही बारिश से मक्का किसान की स्थिति बदहाल है। खेत-खलिहानों में लगी बारिश की पानी की वजह से इन दिनों किसानों का सबसे बड़ा सहारा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली यही सड़क है। मक्का किसानों के यह सड़क जहां वरदान साबित हो रहा है तो राहगीरों के लिए खतरा की घंटी बनी हुई है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। हाल यह कि प्रत्येक दिन लोग इन ...