जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा सभी प्रवर्तन एजेन्सियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ गुगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन एवं प्रवर्तन एजन्सियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने एवं चुनाव के क्रम में प्रतिनियुक्त एफएस, एसएसटी, भीएसटी, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल एवं प्रवर्तन एजेन्सियों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कहा कि प्रवर्तन एजेन्सियों के बीच निर्वाध सूचना का आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन के क्रम में इंफोर्समेंट के दौरान की गई गतिविधियों से संबंधित सूचना का निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित इएसएमएस ऐप पर ससमय प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। मौक...