रुद्रपुर, जून 14 -- रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस साल उत्तराखंड में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने संभावित आपदा परिस्थितियों से निपटने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी कर ऊधमसिंह नगर के समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। आदेश के अनुसार संभावित आपदा की स्थितियों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु समन्वय स्थापित कर खोज-बचाव व राहत कार्यों में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने के...