मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- ------------- मुजफ्फरपुर, वसं : विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शहर स्थित तीनों डिस्पैच सेंटरों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदान सामग्री व पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान निर्विघ्न संपन्न हो सके। हर डिस्पैच सेंटर पर समय से पूर्व संपूर्ण व्यवस्था तैयार कर ली जाए ताकि किसी स्तर पर कोई असुविधा या देरी न हो। केंद्रों पर व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया तथा हर सेंटर की पार्किंग, काउंटर व्यवस्था, पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग के लिए निर्धारित स्थल, बैरिकेडिंग और सामग्री वितरण की प्रक्रिया की ब...