हाजीपुर, फरवरी 11 -- हाजीपुर। निज संवाददाता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, सुगम संगीत में भजन, गीत हस्तकला, चित्रकला, मूर्तिकला, टेराकोटा एवं अन्य हस्तकला की प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 28 जिला मुख्यालय हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिला के विभिन्न विधाओं के इच्छुक कलाकार अपना आवेदन विगत उपलब्धियां सहित पूर्व कार्यक्रमों की प्रस्तुति की छाया प्रति के साथ 21 फरवरी तक जिला खेल कार्यालय और जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय हाजीपुर में कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह सुनहरा अवसर है। वैशाली जिला के सभी प्...