जमुई, जुलाई 31 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत खरगौर स्थित स्वाभिमान संकुल स्तरीय संघ पहुंचे, जहाँ पर वे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों से संवाद किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल, एसडीओ जमुई, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार, बीपीएम जमुई सदर स्वीटी कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी अमरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, सामुदायिक समन्वयक राहुल कुमार, राम प्रवेश कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक दिनेश कुमार दास के द्वारा किया गया। स्वभिमान संकुल संघ की अध्यक्ष बबिता पाण्डेय एवं सचिव सुनीता देवी ने मंत्री जी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर की| कार्यक्रम में मंत्री रतनेश सदा ने बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी यो...