हाजीपुर, मई 30 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र बीस सूत्री की बैठक में शामिल होने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव को राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हाजीपुर बछवारा रेलखंड के देसरी रेलवे स्टेशन में ढाला संख्या 37 पर आरोबी या अंडरपास की अति आवश्यक है। उक्त ढाला से महुआ, गाजीपुर, चांदपुरा आरसीडी सड़क जाती है। जिससे महुआ, जंदाहा, राघोपुर, राजापाकड़, सहदेई बुजुर्ग एवं अन्य जिले के लोग काफी संख्या में आते जाते है। ढ़ाला बंद होने पर प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसे स्कूली बच्चे बीमार लोगों को लगातार घंटे जाम में फंसे रहना मजबूरी बन गया है। दूसरी ओर उन्होंने बिलट चौक स्थित गंडक प्रोजेक्ट के जमीन पर रेफरल अस्पताल बनवाने की मांग ...