देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी संतराज यादव ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कर जिले में हो रहे विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान का बूथवार जानकारी लिया। जिला प्रभारी यादव ने सभी मंडल अध्यक्षों और विधानसभा संयोजकों से अपील करते हुए कहा कि पुनरीक्षण के कार्य में पार्टी द्वारा तय किए गए बीएलए 2 का सहयोग करते हुए अपने और अपने परिवार के प्रत्येक मतदाताओं का नाम सूची में अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि संगठन में बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल स्तर तक यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न छूटे। विशेष रूप से नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए योजना...