शामली, जनवरी 16 -- सीएसची संचालको द्वारा तय नियमों की अनदेखी करने पर सीएससी के जिला प्रबंधक ने कडी कार्यवाही करते हुए 225 केद्रो के लाईसंेस निरस्त कर दिए है।जांच के बाद ऊन, शामली और कैराना तहसीलो के गांवो मे संचालित केंद्रो को बंद कर दिया है। जिला प्रबंधक ने बताया कि यह कार्रवाई आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं के नाम पर होने वाली अनियमितताओं और अतिरिक्त वसूली से बचाने के उद्देश्य से की गई है। जिले में कुल करीब 1400 कॉमन सर्विस सेंटर संचालित हो रहे है।पिछले कुछ दिनो से जिला प्रबंधक आशीष चौधरी जांच कर रहे है। जांच के दौरान कई केंद्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित बोर्ड और प्रॉपर ब्रांडिंग, सेवाओं की रेट लिस्ट, संचालकों का पुलिस सत्यापन, तथा केंद्र का निर्धारित स्थान पर संचालन जैसे जरूरी मानक पूरे नहीं पाए गए। जिला प्रबंधक ने ऐसे सभी केंद्रों...