मेरठ, अगस्त 4 -- जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ मेरठ की वार्षिक बैठक जिला पैरा संघ के कार्यालय गढ़ रोड पर हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने विचार विमर्श किया। कहा कि वर्तमान सचिव सतीश शर्मा का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वह अपना उचित समय संघ को नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उन्हें कार्य मुक्त करते हुए गौरव त्यागी को संघ का सचिव नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने की। उपाध्यक्ष मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष अंशुल कुमार एवं अन्य सदस्यों ने नव नियुक्त सचिव गौरव त्यागी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...