प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कौशाम्बी में जिला पूर्ति विभाग में तैनात लिपिक ध्रुव कुमार पटेल सड़क हादसे के शिकार हो गए। मंझनपुर से अपने घर मऊआइमा लौटते समय नवाबगंज बाईपास पर मलकिया गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलावस्था में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जार्जटाउन पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मऊआइमा के नैनवा का पुरवा बराडीह सिंकदरपुर निवासी 35 वर्षीय ध्रुव कुमार पटेल कौशाम्बी के जिला पूर्ति विभाग में आपूर्ति लिपिक के पद पर तैनात थे। वह रोजाना बाइक से घर से मंझनपुर ड्यूटी आते-जाते थे। ध्रुव शनिवार शाम घर लौट रहे थे। रास्ते में मलकिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। हाद...