बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। सदर तहसील के कई ब्लॉकों के उचित दर विक्रेताओं ने खाद्यान्न वितरण में लापरवाही की है, जिससे जनपद वितरण की रैकिंग में गिरावट आई है। इसे लेकर आयुक्त खाद्य रसद विभाग ने कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। खाद्य विभाग की ओर से निःशुल्क वितरण खाद्यान्न आठ से 25 नंवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। जनपद में राशन वितरण की समीक्षा में वितरण प्रतिशत 84.85 पाया गया। वहीं प्रदेश का औसत वितरण 88.20 प्रतिशत रहा। जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने बताया समीक्षा में जिले के कोटेदारों की राशन वितरण में लापरवाही से 22 नंवम्बर तक 60 प्रतिशत से भी कम खाद्यान्न का वितरण किया गया, जिससे जनपद की वितरण रैंकिंग में काफी गिरावट आई है। उनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...