अयोध्या, नवम्बर 29 -- बीकापुर,संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में गणना प्रपत्र 'एसआईआर' भरवाने की तैयारियों को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने सप्लाई इंस्पेक्टरों और कोटेदारों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शी और सुव्यवस्थित गणना प्रक्रिया में खाद्य एवं रसद विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसीलिए एसआईआर फॉर्म की समयबद्ध और त्रुटिरहित पूर्ति सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों और कोटेदारों की जिम्मेदारी है। सभी कोटेदार निर्धारित समय के भीतर एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि या अधूरी प्रविष्टि पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...