रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उच्च न्यायालय के आदेश पर शासन ने उधमसिंहनगर से हटाकर देहरादून में संबद्ध किए गए जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को नियमित उपस्थिति न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस 5 दिसंबर को जारी किया। शासनादेश के अनुसार, ऊधमसिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने 21 नवंबर 2025 को देहरादून स्थित कार्यालय में योगदान तो दे दिया, किंतु 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक कुल 10 कार्यालय दिवसों में से केवल 4 दिन ही उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए। शेष दिवसों के लिए न तो कोई अग्रिम सूचना दी गई और न ही अवकाश आवेदन प्रस्तुत किया गया। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि अधिकारी निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करते तो अनुशासनत्मक कार्रवाई होगी। प्रमुख सचिव एल. फैनई द्वारा जारी इस आदेश की प्रतिलि...