लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला पुस्तकालय में पढ़ने आने वाले लोगों के लिए खुशी की खबर है। लाइब्रेरी में बैठने की जगह कम होने के कारण अक्सर युवाओं को लाइब्रेरी से लौटना पड़ रहा था। सीडीओ अभिषेक कुमार ने यहां एक स्टडी कक्ष बनवाने के लिए प्रस्ताव मांगा। पुस्तकालय कर्मचारियों ने डीआईओएस के माध्यम से प्रस्ताव भेजा। इस पर स्वीकृति मिल गई है। 26.85 लाख रुपए से यहां स्टडी कक्ष बनाया जाएगा। फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाएगी। विकास भवन के पास स्थित जिला पुस्तकालय में पढ़ने आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। काफी पुराना भवन होने के कारण भवन जर्जर है और टपकने भी लगा है। यहां पढ़ने आने वाले लोगों को बैठने की भी समस्या हो रही थी। इसको देखते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर यहां परिसर में ही एक स्टडी कक्ष बनाने का प्रस्ताव तैया...