सोनभद्र, नवम्बर 27 -- सोनभद्र। जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में दहेज प्रतिषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान दहेज मुक्त समाज को लेकर जागरूक किया गया। वन स्टाप सेंटर की काउंसलर रेनू ने दहेज को सामाजिक हिंसा बताते हुए दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की मुख्य जानकारी दी। केस वर्कर अनुराधा जायसवाल ने दहेज मुक्त समाज के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और विभिन्न योजनाएं व हेल्पलाइन नंबर बताए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने भी दहेज उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। साथ ही पुस्तकालय के बच्चे, संजीव मिश्रा, अनुजेश माथुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...