चम्पावत, सितम्बर 7 -- चम्पावत। हिंदुस्तान समाचार पत्र की ओर से चलाए जा रहे हिमालय बचाओ अभियान के तहत रविवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने हिमालय को बचाने की शपथ ली। पुस्तकालय प्रभारी शिवम वर्मा की ओर से छात्रों को हिमालय बचाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिग के खतरे से निपटने के लिए हिमालय का बचाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में किसी भी प्रकार के अवैज्ञानिक दोहन से पर्वतराज हिमालय का आकार सिमटता जा रहा है। कहा कि हिमालय दुनिया के बड़े भूभाग के लिए जलवायु, जल जीवन और पर्यावरण का प्रमुख आधार है। इस मौके पर पुस्तकालय के सहायक नवीन चंद्र तिवारी, मोहित रावत, संजय महर, गोविंद सिंह, अजय बोहरा, नीरज बोहरा, रवींद्र कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...