बाराबंकी, जुलाई 5 -- बाराबंकी। राजकीय जिला पुस्तकालय को मॉडल लाइब्रेरी बनाने में जुटे एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल के प्रयासों का रंग दिखने लगा है। अब जिला पुस्तकालय को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया। उनके प्रयास से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से 10 केवीए का हाइब्रिड ऑफ ग्रिड सोलर प्रोजेक्ट जिला पुस्तकालय में स्थापित करेगा। जिससे यहां अध्ययनरत हजारों विद्यार्थियों को न केवल सतत, निर्बाध एवं स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय हजारों विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं व पाठकों का अध्ययन का केंद्र है जो प्रात: 8 बजे से शाम 8 बजे तक अध्ययन के लिए खुला रहता है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में र...