मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी/राजनगर।जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कई लोग पकड़े गए हैं। राजनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपट्टी एवं उसके आसपास के इलाके में एक साथ पटना एसटीएफ के अधिकारियों ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। हालांकि पुलिस जांच प्रभावित होने का वजह बता कर स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया। नाम नहीं छापने के शर्त पर एक डीएसपी ने बताया कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उधर, गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया एवं कुछ चैनल पर जिला पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में अपराधी के ढेर होने की सूचना भी दी गई। हालांकि बाद में पुलिस अधीक्षक में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका खंडन किया। पुलिस सूत्र...