मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी । जिला पुलिस बल में मंगलवार को 464 कांस्टेबल शामिल हुए। डीएम आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने नगर भवन में आयोजित समारोह में सभी को नियुक्ति पत्र दिया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी रश्मि एवं लाइन डीएसपी जीतेन्द्र प्रसाद मौजूद थे। डीएम एवं एसपी ने जिला पुलिस बल में शामिल किए गए कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी मानव सेवा के लिए एक अच्छा माध्यम है। पुलिस कर्मचारी अपने कार्यकाल के दौरान मानव की भलाई से संबंधित अनेक कार्य करते हैं। डीएम एसपी ने सभी नवनियुक्त सिपाही को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया। मुख्यालय डीएसपी एवं लाइन डीएसपी ने सभी नव नियुक्त पुलिस कांस्टेबल को पुलिस मैनुअल रुल्स के तहत पुलिस का जनता के प्रति दायित्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्याल...