सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला। सरायकेला जिले में पुलिस विभाग को एक क्षति का सामना करना पड़ा। जिला बल में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश्वर राम का अचानक निधन हो गया। वह लातेहार के रहनेवाले थे। जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर राजेश्वर राम जिला बल में जज कॉलोनी के पास पोस्टेड थे। शुक्रवार को वे सामान्य ड्यूटी कर रहे थे, इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े उन्हें तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें होश नहीं आया। अंततः डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना से पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...