सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला, संवादाता जिला पुलिस ने दो वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। चोरी की 17 बाइक और एक पिकअप वैन भी बरामद की है। एसपी मुकेश लुणायत ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और दर्ज मामलों के उद्भेदन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में पुलिस ने आदित्यपुर और कुचाई थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो गिरोहों का पर्दाफाश किया। पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां छापामारी के दौरान दो युवकों को काले रंग की बिना नंबर प्लेट बाइक के साथ पकड़ा गया। दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और गिरोह के बाकी सदस्यों के नाम भी बताये। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुल 8 बाइक और एक पिकअप वैन बरामद की...