बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- जिला पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान अभियान चलाकर कुछ माह में गुम हुए 280 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस लाइन में पीड़ित लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए गए। खोया मोबाइल बरामद होने के बाद पीड़ित लोग बेहद खुश नजर आए। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि एडीजी मेरठ जोन और डीआईजी मेरठ रेंज के निर्देश पर सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटि रजिस्टर पोर्टल(सीईआरईआर पोर्टल) पर प्राप्त मोबाइल खोने की शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस द्वारा 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 280 मोबाइल फोन बरामद किए गए। नगर पुलिस ने 44, कोतवाली देहात पुलिस ने 11, औरंगाबाद पुलिस ने 4, अगौता पुलिस ने 6, सिकंदराबाद पुलिस ने 9, ...