मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । भगत सिंह चौक स्थित हरि इंटरनेशनल के सभागार में शुक्रवार की अपराह्न ओरल एंड डेन्टल हेल्थ ओपेन सेशन का आयोजन किया गया। राधा डेन्टल केयर मुंगेर की ओर से आयोजित डेन्टल हेल्थ सेशन का उद्घाटन एसपी सैयद इमरान मसूद ने किया। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डा. उदय शंकर व डा. प्रीति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डा. उदय शंकर ने जिला पुलिस के सभी जवानों का राधा डेन्टल केयर में फ्री डेन्टल चेकअप करने की घोषणा की। ओरल एंड डेन्टल हेल्थ ओपेन सेशन में उपस्थित लोगों ने दांत संबंधी बीमारी को लेकर कई सवाल पूछे। लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का एक-एक कर डाक्टर उदय शंकर ने जवाब दिया। मौके पर डा. उदय शंकर ने कहा कि स्वास्थ्य खास कर दांत की बीमारी के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से इस तर...