मोतिहारी, सितम्बर 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला पुलिस की ओर से शहर में मुफ्त बस सेवा बुधवार से शुरु की गयी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बापूधाम रेलवे स्टेशन व छतौनी बस स्टैंड से रात के नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे यह बस सेवा रहेगी। पर्व के मौके पर रात में बापूधाम रेलवे स्टेशन व छतौनी बस स्टैंड में उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जायेगा। बस सेवा से रात में लूटपाट की घटनाएं होगी कम: शहर में बस सेवा शुरु होने से यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं में कमी आयेगी। पर्व के मौके पर काफी संख्या में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में यात्री उतरते हैं तो उन्हें रात में जाने में डर लगता है। इस स्थिति में वे रात में रेलवे स्टेशन पर रुककर सुबह होने का इंतजार करते हैं। कोई यात्री अगर रात में न...