किशनगंज, जुलाई 9 -- पोठिया । पोठिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या-14 के जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने मंगलवार को जिप अध्यक्ष एवं सिविल सर्जन को आवेदन देकर डुबानोची,कस्बाकलियागंज एवं बुढ़नई पंचायत में निर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस,जीएनएम एवं चिकित्सक के प्रतिनियुक्ति की मांग की है। जिप सदस्य श्री राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के हित के मद्देनजर एम्बुलेंस,जीएनएम एवं चिकित्सक की नितांत आवश्यकता है। केन्दों पर सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से ग्रामीण मरीजों खास कर गरीब वृद्ध-बुजुर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी इन पंचायतों से काफी अधिक रहने के कारण भी मरीजों को परेशानी झेलनी पर रही है। ऐसी कई समस्याओं को लेकर जनहि...