किशनगंज, जून 29 -- पोठिया, निज संवादाता। निरंजन राय, जिला पार्षद सदस्य क्षेत्र संख्या 14 ने शनिवार को पोठिया प्रखंड के अंतर्गत बुढ़नई, फाला, मिर्जापुर पंचायतों के किसी एक पंचायत में डिग्री कॉलेज निर्माण कराए जाने की मांग जिला पदाधिकारी विशाल राज से की है। श्री राय ने पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि छात्र-छात्राओं के हित, तथा प्रखंड के कुल आबादी का उक्त तीनों पंचायत की मध्य भाग पर अवस्थित होने से छात्र-छात्राओं को सुविधा को देखते हुए,तीनो पंचायतों के किसी एक पंचायत में डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाय। इन्होंने कहा है कि मिर्जापुर पंचायत के दलुआहाट स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर के समीप, इसी प्रकार फाला पंचायत के विद्युत पावर हाउस के निकट जबकि बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती के निकट बिहार सरकार की क...