बेगुसराय, जुलाई 2 -- वीरपुर,निज संवाददाता। वीरपुर बाजार स्थित वार्ड संख्या 12 में बुधवार को जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विश्वकर्मा मंदिर चौक से रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी बलान नदी घाट तक 400 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ाई में यह सड़क 15 वीं वित्त आयोग की राशि से बनाई गई है। इस पर 9 लाख 75 हजार 177 रुपए की लागत आई है। उद्घाटन के दौरान जिला पार्षद ने कहा कि यह सड़क 20 वर्षों से उपेक्षित थी। लोगों की जरूत और मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्राथमिकता के तहत रोड का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल सड़क,पुस्तकालय, शौचालय,सामुदायिक भवन आदि हर पंचायत में बनाने का प्रयास कर रही हैं। मौके पर समाजसेवी रौशन चौरसिया, नाथो साह,विकास चौधरी,पंकज चौधरी,रवीश जायसवाल, सत्यनारायण साह,पोशो राय, सुधीर राय...