भभुआ, अगस्त 9 -- (पेज तीन) भभुआ। सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव निवासी कुर्बान अंसारी के बेटे अलाउद्दीन की तालाब में डूबने मौत की सूचना जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने सदर अस्पताल पहुंचे। वह पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें आर्थिक सहायता दी। उन्होंने बताया कि मृतक की मां दो साल से बेड पर है। वह पैरालिसिस का मरीज है। परिवार काफी गरीब है। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन से सहायता राशि दिलवाने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया वह उनके साथ खड़े हैं। हर संभव सहायता की जाएगी। इस घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना मृतक के घर नाते-रिश्तेदार के लोग पहुंचने लगे हैं। घटना स्थल व सदर अस्पताल में काफी ग्रामीण पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...