भभुआ, अगस्त 13 -- जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की कहा, खेलकूद के बाद छात्र-छात्राओं की बेरहमी पिटाई की गई है (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुई मारपीट के बाद बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने घायल छात्र-छात्राओं का हाल जाना। उपचार व्यवस्था को देखा और घटना के बारे में उनसे जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उनकी जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार से भी इस मुद्दे पर बात हुई है। डीईओ ने इस घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। जिला पार्षद ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षा विभाग ने चूक की है, जिससे मारपीट की घटना हुई। उन्होंने बताया कि रामपुर व दुर्गावत...