बेगुसराय, जुलाई 23 -- वीरपुर, निज संवाददाता। नौला पंचायत के वार्ड संख्या 8 गोपालपुर मखवा में जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के भवन निर्माण का शिलान्यास किया। षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से स्वीकृत उक्त भवन के निर्माण पर कुल 8 लाख 40 हजार 500 रुपए व्यय होंगे। कार्यक्रम में जिला पार्षद ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह सदैव तत्पर रहती हैं। क्योंकि किसान मजबूत होंगे तभी देश तेजी से तरक्की करेगा। विकास कार्यों,सामाजिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने भवन के निर्माण में भूमि दाता राम कुमार कुशवाहा के सहयोग की प्रशंसा की। मौके पर समाजसेवी व जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया,समिति की अध्यक्ष अर्चना कुमारी,सचिव रेणु देवी,सदस्य अंजू देवी, रिंकू देवी, रूबी देवी, विनीता दे...