जमशेदपुर, जून 21 -- बोड़ाम प्रखंड की जिला पार्षद गीतांजलि महतो ने शुक्रवार को माधवपुर पंचायत के छोटाचिड़का गांव में बड़ा पुल से नामो बांध बाबला तल तक 15वें वित्त आयोग मद (जिला परिषद फंड) से स्वीकृत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। सड़क निर्माण कार्य का ठेका रोमेनजीत एंड कंपनी लच्छीपुर को मिला है। जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो ने बताया कि सड़क निर्माण हो जाने से पोखरिया, बड़ाचिड़का, डिमुडीह, चुनीडीह व माधवपुर गांव के लोगों के लिए आवागमन में सुविधा होगी। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो, श्यामापद महतो, हलधर महतो, चंद्रशेखर महतो, पद्मलोचन महतो व उत्तम मंडल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...