मोतिहारी, नवम्बर 28 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका - 50 के जिला पार्षद व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सर्राफ को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गुरूवार की रात्रि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत पिपरा वाजिद निवासी मो. रागिब है। उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गयी। साथ ही जिस नम्बर से वह मैसेज भेजता था वह सिम व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी जिला पार्षद को व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेज जान से मारने की धमकी देता था। उसने पिछले 15, 18 व 19 नवम्बर को मैसेज भेज धमकी दिया था। उसने जिला पार्षद को इस्लामिया चौक पर बुलाया था। जिला पार्षद जब पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो वह वहां से भाग गया। मामले को लेकर जिला पार्षद ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया तो पुलिस...