आरा, जून 23 -- -जिप सदस्य गंगाघर पांडेय ने वित्तीय गड़बड़ी सहित नौ बिंदुओं पर लगाये हैं आरोप -बीडीओ ने कहा-निजी स्वार्थ पूरा नहीं होने पर लगाये गये हैं आरोप, जांच को तैयार जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर अनुमंडल के शाहपुर प्रखंड के बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह के खिलाफ जिला परिषद सदस्य गंगाधर पांडे की ओर से वित्तीय अनियमितता सहित नौ सूत्री गंभीर आरोप लगा डीडीसी को दिये गये आवेदन के आलोक में जांच होगी। इसके लिए डीडीसी गुंजन सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। टीम में शाहपुर प्रखंड के वरीय उपसमाहर्ता हिना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रोग्रामर शामिल हैं। टीम को निर्देश दिया है कि परिवाद पत्र में अंकित बिंदुओं के आलोक में बिंदुवार सुस्पष्ट मंतव्य सहित संयुक्त जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अ...