जामताड़ा, अक्टूबर 16 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीसी रवि आनंद ने की। बैठक में नगर क्षेत्र में सड़कों एवं गलियों की साफ-सफाई, कचरे का सही निस्तारण, मेडिकल कचरा प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। मौके पर डीसी ने निर्देश दिया कि शहर में सड़कों के किनारे स्थित सभी मांस व मछली की दुकानों को पर्दा से ढककर ही बिक्री करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन और डोर टू डोर कचरा संकलन के कार्यों की नियमित समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में निजी क्लीनिकों के निरीक्षण और बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया गया। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजम...