लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद् का शासकीय निकाय बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद रहे। बैठक में जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को सुदृढ़ करने, प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा एवं पर्यटन अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने हेतु रणनीति तय की गई। बैठक के दौरान डीसी ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के समग्र विकास, उनके सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा पर्यटकों की सुविधा हेतु आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस अवसर पर पर्यटन से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार स...